मैं पिछले कई सालों से
मैं पिछले कई सालों से बैक पेन से पीड़ित था और एक स्थिति तो ऐसी हो गई दर्द की बढ़ते बढते कि मन में कभी ना ठीक होने वाले निराशा के भाव पूरी तरह से घर कर गये। तब एक दिन मेरे एक मित्र ने योग उपचार की सलाह दी और लोकेन्द्र भैया से मिलाया। लोकेन्द्र भैया ने न सिर्फ मुझे पहले जैसा पूरी तरह ठीक होना का आश्वासन दिया बल्कि निरंतर उपचार के साथ साथ मुझे मोटिवेशन भी दिया। लोकेन्द्र भैया के उपचार और योग की सहायता से आज के समय में मैं सचमुच भूल गया हूँ कि मैं कभी भयंकर बैक पेन का शिकार हुआ था। मैं दिल से भैया का आभार प्रकट करता हूँ और सभी से योग को अपनाने की अपील करता हूँ। धन्यवाद! 😊😊🙏🌸